अद्भुत भाग-13
रिचर्ड,
इरिक
और डिटेक्टीव्ह सॅम सामने
रखे सर्कीट टिव्हीकी तरफ देख
रहे थे.
उस
टिव्हीपर बिल्लीकी सारी हरकते
दिख रही थी.
रिचर्ड
कुछ दिखानेके पहलेही इरिकने
बिचमें घुसकर कॉम्प्यूटरपर
कब्जा कर लिया.
रिचर्डको
उसके इस व्यवहारका गुस्सा
आया था.
लेकिन
करे तो क्या करे.
चेहरेपर
कुछभी भाव ना लाते हूए वह सिर्फ
उसकी तरफ देखता रहा.
कॉम्प्यूटरके
मॉनीटरपर अब शहरका नक्शा दिखने
लगा.
उस
नक्शेमें एक जगह एक लाल स्पॉट
लगातार चमक रहा था.
इरिक
उस स्पॉटकी तरफ निर्देश करते
हूए बोला,
'' उस
बिल्लीको सब सिंग्नल्स और
निर्देश ये यहांसे आ रहे है
""
'' जहांसे
सिग्नल आ रहे है वह जगह यहांसे
कितनी दुर होगी ''
सॅमने
पुछा.
इरिकने
कॉम्प्यूटरपर इधर उधर क्लिक
कर पता करनेकी कोशीश की.
लेकिन
तबतक रिचर्डकेपास जवाब तैयार
था.
उसने
कहा,
'' सर,
वह
जगह अपने यहांसे पुरबकी तरफ
लगभग पांच किलोमिटर होगी ''
'' हां
..
हो
सकता है एक मिटर इधर या एक मिटर
उधर ''
बिचमेंही
इरिकने जोड दिया.
रिचर्डने
फिरसे इरिककी तरफ गुस्सेसे
देखा.
उसे
उसका इस तरह आगे आगे करना अच्छा
नही लगा था.
.
डिटेक्टीव्ह
सॅम क्रिस्तोफरके मकानके
सामने खडा होकर वायरलेसपर
अपने पुरी टीमको आदेश और निर्देश
दे रहा था,
'' मुझे
लगता है सबको अपनी अपनी पोजीशन्स
अच्छी तरह समझमें आयी है.
अपने
पास अब सिर्फ यही एक मौका है.
अब
किसीभी हालमें कातिल अपने
शिकंजेसे बचकर निकलना नही
चाहिए.
... तो
जिस जिसको जिस जिस जगहपर तैनात
किया गया है वे अपनी जगह मत
छोडीए.
और
बिना वजह अंदर बाहर करनेकीभी
जरुरत नही है.
इसलिएही
मैने अंदरकी और बाहरकी जिम्मेवारी
अलग अलग सौप दी है...
और
बाकी बचे हूए तुरंत यहा मकानके
सामने जिपके पास इकठ्ठा हो
जावो....''
लगभग
पंधरा बिस टीम मेंबर्स जिपके
पास जमा हो गए.
वहांसे
निकलनेसे पहले सॅमने उनको
संक्षेपमें ब्रिफ किया.
'' जहांसे
कातिल ऑपरेट कर रहा है वह जगह
हमें मिल चूकी है.
इसलिए
मैने अपने टीमको दो हिस्सोमें
बांट दिया है ...
सात
लोग पहलेही यहां क्रिस्तोफरका
रक्षण करनेके लिए तैनात किए
गये है ...
और
बाकी बचे अठारा..
मतलब
आप और मै ...
हमे
ऑपरेशनका दुसरा हिस्सा यानीकी
कातिलको पकडनेका काम करना
है...
'' 
सॅम
अब जल्दी जल्दी आपने गाडीकी
तरफ जाने लगा.
गाडीकी
तरफ जाते जाते उसने सबको आदेश
दिया,
'' अब
जल्दसे जल्द अपने अपने गाडीमें
बैठो ...
हमारे
पहूंचनेतक वह कातिल वहांसे
खिसकना नही चाहिए.
''
सब
लोग जल्दी जल्दी अपने अपने
गाडीमें बैठ गए.
औए
सब गाडीयां धुव्वा उडाती हूई
वहांसे तेजीसे निकल पडी -
खुनी
जहांसे ऑपरेट कर रहा था वहां.
सब
गाडीयां जब वहांसे चली गई तब
कहां उडी हूई धूल का बादल धीरे
धीरे निचे आने लगा था.
क्रिस्तोफरके
मकानके बगलमें एक कॅबिन था
और उस कॅबिनमें इरिक अबभी
कॉम्प्यूटरके सामने बैठा
हूवा था.
वह
कॉम्प्यूटरके किबोर्डकी
बटन्स दबाकर कुछ कर रहा था.
रिचर्ड
उसकी तरफ देखते हूए बोला,
'' बडी
आश्चर्यकी बात है !''
'' कौनसी
?''
इरिकने
पुछा.
'' की
...
साहब
गये फिरभी तुम कॉम्प्यूटरपर
बैठकर सिरीयसली काम कर रहे
हो''
रिचर्डने
ताना मारते हूए कहा.
'' अरे
नही ...
मै
यह सब बिगाडा कैसे जा सकता है
यह देख रहा हूं ...
ताकी
यहांसे मै छूट तो जाऊं ''
इरिकने
कहा.
रिचर्डने
कीबोर्ड उससे छिन लिया.
'' अरे
नही ...
मै
सिर्फ मजाक कर रहा था.
'' इरिकने
खुलासा करते हूए कहा.
अचानाक
कन्ट्रोल बोर्डपर फिरसे 'बिप'
'बिप'
ऐसा
आवाज आने लगा.
दोनोंनेभी
पहले कंट्रोल बोर्डकी तरफ और
फिर टिव्ही स्क्रिनपर देखा.
बिल्ली
बेडरुमके पास पहूंची हूई
टिव्ही स्क्रिनपर दिख रही
थी.
'' मुझे
लगता है बिल्ली सिग्नल ब्लाकींग
एरियामें आ गई है ''
रिचर्ड
मानो खुदसेही बोला.
अब
'बिप'
'बिप'
आवाज
और जोरसे आने लगा.
'' देख...
देख
...
बिल्ली
सिग्नल ब्लाकींग एरियामें
पहूंच गई है ''
रिचर्डने
झटसे वायरलेस उठाया और कन्ट्रोल
पॅनलपर एक ब्लींक होरहे लाईटकी
तरफ इशारा करते हूए कहा.
रिचर्ड
खुशीके मारे उत्तेजीत होकर
वायरलेसपर बोलनेही वाला था
जब इरिकने चपलतासे वायरलेस
रिचर्डके हाथसे छिन लिया.
रिचर्ड
गुस्सेसे इरिककी तरफ देख रहा
था.
'' सर
...
बिल्ली
अब सिग्नल ब्लॉकींगके एरियामें
पहूंच गई है ''
इरिकने
सॅमको इन्फॉर्म किया.
'' अच्छा...
अब
उसपर अच्छी तरहसे नजर रखो.
'' उधरसे
सॅमका आवाज आया.
'' यस
सर...''
इरिकने
कहा.
'' मै
इधर कातिलके पिछे लगा हूं और
ध्यान रहे की उधरकी पुरी
जिम्मेदारी तुम्हारी है ''
सॅमने
उसे ताकीद दी.
'' यस
सर..''
इरिकने
कहा.
और
उधरसे सॅमने फोन कट कर दिया.
'' सिग्नल
ब्लॉकरने सब सिग्नल ब्लॉक
किये है और अब उस कातिलका एकभी
आदेश उस बिल्लीतक पहूंचेगा
नही.
'' रिचर्ड
मॉनिटर और टिव्हीकी तरफ देखते
हूए फिरसे उत्तेजीत होकर बोला.
टिव्ही
मॉनिटरपर अब वह बिल्ली भ्रमित
हूई दिख रही थी.
वह
कभी आगे जा रही थी तो कभी पिछे.
शायद
उसे कहां जाना है कुछ समझमें
नही आ रहा हो.
अचानक
उनके सामने रखे सर्कीट टिव्हीपर
दिखाई दिया की उस बिल्लीका
किसी बॉंबकी तरह एक बडा विस्फोट
होकर बडा धमाका हूवा है.
इतना
बडा की उनकी कॅबिनभी काफी दूर
होते हूए भी थर्रा उठी.
कॅबिनमें
रखा हूवा कॉम्प्यूटर और सर्कीट
टिव्ही बंद हो गया.
दोनोंकोभी
यह अप्रत्याशीत आघात था.
उनको
यह कैसे हूवा कुछ समझ नही आ
रहा था.
वे
गडबडाकर इधर उधर दौडने लगे.
.
'' यह
अचानक क्या हूवा ?''
इरिक
घबराकर बोला.
वह
इतना घबराया हूवा था की उसकी
सांस फुल गई थी.
'' टेररिस्ट
अटॅक तो नही?''
इरिकने
अपने सासोंपर नियंत्रण करनेकी
कोशीश करते हूए कहा.
'' बेवकुफकी
तरह कुछभी बको मत ...
देखा
नही ...
उस
बिल्लीका विस्फोट हो गया है
''
रिचर्डने
कहा.
रिचर्ड
अब वहांसे बाहर निकलनेके लिए
दरवाजेकी तरफ दौडा.
'' चल
जल्दी ...
उधर
क्या हूवा है यह हमें देखना
पडेगा''
दौडते
हूए इरिकने कहा.
वे
दोनो जब क्रिस्तोफरके बेडरुममें
पहूंच गए.
उन्होने
देखा की विस्फोटकी वजहसे
बेडरुम बेडरुम नही रहा था.
वहां
सिर्फ ईंट.
पत्थर,
सिमेंट
का ढेर बना हूवा था और टूटा
हूवा सामान इधर उधर फैला हूवा
था.
उस
ढेरमें उन्हे क्रिस्तोफरके
शरीरका कुछ हिस्सा दिखाई दिया.
रिचर्ड
और इरिक तुरंत वहां पहूंच गए.
उन्होने
क्रिस्तोफरकी बॉडीसे सामान
हटाकर उसे ढेरसे बाहर निकाला.
रिचर्डने
उसकी नब्ज टटोली.
लेकिन
नब्ज बंद थी.
उसकी
जान शायद जब विस्फोट हूवा तबही
गई होगी.
अब
रिचर्ड और इरिक बेडरुमसे घरके
बाकी हिस्सोंकी तरफ रवाना
होगए.
जहां
जहां उनके साथी तैनात थे,
उनको
वे ढूंढने लगे.
कुछ
लोग जख्मसे कराह रहे थे,
वहां
वे उनके मदद के लिए दौड पडे.
इतने
गडबडमें इरिकने अपने जेबसे
मोबाईल निकाला और एक नंबर डायल
किया.
डिटेक्टीव्ह
सॅम और उसके टीमकी गाडीयां
तेजीसे रास्तेपर दौड रही थी.
कातिलका
ठिकाना तो उन्हे पता चल चूका
था लेकिन अब जल्द से जल्द वहां
जाकर वह रफ्फू चक्कर होनेसे
पहले उसे पकडना जरुरी था.
गाडीयोंकी
गतिके साथ सॅमका दिमागभी दौड
रहा था.
वह
मनही मन सारी संभावनाए टटोलकर
देख रहा था.
और
हर स्थितीमें अपनी क्या
स्ट्रॅटेजी रहेगी यह तय कर
रहा था.
उतनेमें
उसके मोबाईलकी बेल बजी.
उसके
विचारोंकी श्रूंखला टूट गई.
उसने
मोबाईलके डिस्प्लेकी तरफ
देखा.
और
झटसे फोन अटेंड किया,
'' हां
बोलो''
'' सर
यहां एक सिरियस प्रॉब्लेम हो
गया है ''
उधरसे
इरिकका आवाज आया.
'सिरीयस
प्रॉब्लेम हो गया'
यह
सुना और सॅम निराश होने लगा.
उसके
दिमागमें तरह तरहके विचार
आने लगे.
'' क्या
?
... क्या
हूवा ?''
सॅमने
उत्तेजित होकर उत्कंठावश
पुछा.
वह
अपनी निराशाको अपने उपर हावी
होने देना नही चाहता था.
'' सर
उस बिल्लीका यहां किसी बॉंबकी
तरह विस्फोट हुवा है ''
इरिकने
जानकारी दी.
'' क्या
?...
विस्फोट
हुवा?''
सॅमके
मुंहसे आश्चर्यसे निकला.
उसपर
एक एक आघात हो रहे थे.
'' लेकिन
कैसे ?''
सॅमने
आगे पुछा.
'' सर
उस बिल्लीके गलेमें पहने
पट्टेमें प्लास्टीक एक्प्लोजीव
लगाया होगा...
मुझे
लगता है की सिग्नल ब्लॉक होतेही
उसका विस्फोट हो जाए इस तरह
उसे प्रोग्रॅम किया होगा,
ताकी
कातिलका शिकार किसीभी हालमें
उसके शिकंजेसे ना छूटे.
'' इरिकने
अपनी राय बयान की.
'' क्रिस्तोफर
कैसा है ?...
उसे
कुछ हूवा तो नही ?''
बॉंब
विस्फोट और शिकारका जिक्र
होतेही अगला विचार सॅमके
दिमागमें क्रिस्तोफरकाही
आया.
इतना
करनेके बादभी हम उसे बचा सके
या नही यह जाननेकी जल्दी सॅमको
हूई थी.
'' नही
सर वह उस विस्फोटमेंही मर गया
''
उधरसे
इरिकने कहा.
'' शिट
...''
सॅमके
मुंहसे गुस्सेसे निकल गया,
'' और
अपने लोग ?...
वे
कैसे है ?''
सॅमने
आगे पुछा.
वह
गया तो गया...
कमसे
कम अपने लोगोंको कुछ होना नही
चाहिए...
उसे
अंदर ही अंदर लग रहा था.
वैसेभी
एक आम आदमीके हैसीयतसे उसे
उसके बारेंमे कुछ हमदर्दी
नही थी.
एक
पुलिस ऑफिसरके हैसीयतसे,
एक
कर्तव्य की तौर पर उसे बचानेकी
उसने जी तोड कोशीश की थी.
'' दो
लोग जख्मी हो गए है,
हम
लोग उन्हे हॉस्पीटलमें ले जा
रहे है ...''
इरिकने
जानकारी दी.
'' कोई
सिरीयस तौर पर जख्मीतो नही
''
सॅमने
फिरसे तसल्ली करनेके लिए पुछा.
'' नही
सर...
जख्म
वैसे मामुलीही है ''
उधरसे
आवाज आया.
'' सुनो,
उधरकी
पुरी जिम्मेदारी मै तुम्हारे
उपर सौपता हूं ...
हम
लोग इधर जहांसे सिग्नल आ रहे
थे उसके आसपासही है ...
थोडीही
देरमें हम वहां पहूंच जायेंगे
...
उधरका
तुम और रिचर्ड दोनो मिलकर
अच्छी तरहसे संभाल लो''
'' यस
सर...''
'' अपने
लोगोंका खयाल रखना ''
सॅमने
कहा और उसने फोन कट किया.
'' चलो
जल्दी ...
हमें
जल्दी करनी चाहिए ...
उधर
क्रिस्तोफरको तो हम बचा नही
पाये ...
कमसे
कम इधर इस कातिलको पकडनेमें
कामयाब होना चाहिए...
'' सॅमने
ड्रायव्हरको तेजीसे चलनेका
इशारा करते हूए कहा.
क्रमश:...
 
 
 
Comments
Post a Comment