अद्भुत भाग-8



अद्भुत भाग-8

लगभग आधी रातको रोनॉल्ड और क्रिस्तोफर हॉलमें व्हिस्की पी रहे थे. एकके बाद एक उनके दो साथीयोंका कत्ल हूवा था. पहली बार जब स्टिव्हनका खुन हूवा तभी उन्हे शक हूवा था की हो न हो यह मामला नॅन्सीके खुनसे संबधीत है. लेकिन बादमें पॉलके कत्लके बाद उनका शक यकीनमें बदल गया था की यह नॅन्सीके खुनकी वजहसेही हो रहा है. कुछ भी हो जाए हम घबराएंगे नही ऐसा ठान लेनेके बादभी उनको रह रहकर अगला नंबर उन दोनोंमेंसेही कीसी एक का स्पष्ट रुपसे दिख रहा था. इसलिए उनके चेहरेंसे चिंता और डर हटनेके लिए तैयार नही था. वे व्हिस्कीके एक के बाद एक न जाने कितने ग्लास खाली कर रहे थे और अपना डर मिटानेकी कोशीश कर रहे थे.

'' मैने नही कहा था तुम्हे ?'' किस्तोफरने आवेशमे आकर कहा.

रोनॉल्डने प्रश्नार्थक मुद्रामे उसकी तरफ देखा.

'' उस साले हरामीको जिंदा मत छोड करके ... उसको हमने तभी ठिकाने लगाना चाहिए था... उस लडकीके साथ...'' क्रिस्तोफर व्हिस्कीका कडवा घूंट लेते हूए बुरासा मुंह बनाते हूए बोला.

उन्हे शक नही ... पक्का यकिन था की जॉनकाही इन दो वारदातोंमे हाथ होगा.

'' हमें लगा नही की साला इतना डेंजरस निकलेगा ...'' रोनॉल्डने कहा.

'' बदला ... बदला आदमीको डेंजरस बना देता है. '' क्रिस्तोफरने कहा.

'' लेकिन एक बात मेरे खयालमें नही आ रही है की वह सारे कत्ल कैसे कर रहा है ... पुलिस जब वहां पहुचती है तब घर अंदरसे बंद किया हूवा रहता है और बॉडी अंदर पडी हूई... और यही नही तो पॉलके गलेका तोडा हूवा मांसका टूकडा मेरे किचनमें कैसे आया?.. और खास बात तब मैने मेरा घर... खिडकीयां, दरवाजे सबकुछ अच्छी तरहसे बंद किया था. '' रोनॉल्ड आश्चर्य जताते हूए बोला.

रोनॉल्ड कही शून्यमे देखकर सोचते हूए बोला,

'' यह सब देखते हूए एक बात मुमकीन लगती है ...''

'' कौनसी ?'' क्रिस्तोफरने व्हिस्कीका खाली हूवा ग्लास भरते हूए पुछा.

'' तूम्हारा भूतोंपर विश्वास है ?'' रोनॉल्डने बोले या ना बोले इस मनकी व्दीधा स्थीतीमें पुछा.

'' मुरखकी तरह कुछभी मत बको.... उसके पास कुछतो ट्रीक है जिसको इस्तमाल करके वह इस तरहसे कत्ल कर रहा है ... '' क्रिस्तोफरने कहा.

'' मुझेभी वही लगता है ... लेकिन कभी कभी अलग अलग तरहके शक मनमें आते है '' रोनॉल्डने कहा.

'' चिंता मत करो... वह हमारे तक पहूंचनेके पहलेही हम उसके पास पहूंचते है और उसको ठिकाने लगाते है... '' क्रिस्तोफर उसे सांत्वना देनेकी कोशीश करते हूए बोला.

'' हमें पुलिस प्रोटेक्शन लेना चाहिए'' रोनॉल्डने सोचकर कहा.

'' पुलिस प्रोटेक्शन? ... पागल होगए हो क्या ?... हम उन्हे क्या बोलने वाले है ... की भले आदमीयों हमने उस लडकीको मारा है.... हमारेसे गलती होगई.... सॉरी ... ऐसी गलती हमारेसे फिर नही होगी.... कृपया हमारा रक्षण किजिए ..'' क्रिस्तोफर दारुके नशेमें माफी मांगनेके हावभाव करते हूए बोला.

'' वह बादकी बात होगई... पहले अपना प्रोटेक्शन सबसे अहम है... वह क्या है की ...सर सलामत तो पगडी पचास'' रोनॉल्डने कहा.

'' लेकिन पुलिसके पास जाकर उनसे प्रोटेक्शन मांगना ... कुछ... ''

पोलिस प्रोटेक्शनका खयाल आतेही रोनॉल्ड अपने डरसे काफी उभर गया था.

'' उसकी चिंता तूम मत करो... वह सब मुझपर छोड दो'' रोनॉल्डने उसका वाक्य बिचमेंही तोडते हुए बडे आत्मविश्वाससे कहा.

डिटेक्टीव्ह सॅम अपने कॅबिनमें सर निचा झूकाकर सोचमे डूबा हूवा बैठा था. इतनेमें, जेफ, उसका ज्यूनिअर टीम मेंबर वहा आगया.

'' सर ... वह कातिल कत्लके जगह कैसे पहूंचता होगा और फिर कैसे बाहर जाता होगा ... इसके बारेंमे मेरे दिमागमें एक आयडीया आया है '' जेफने उत्साहभरे स्वरमें कहा.

सॅमने अपना सिर उपर उठाया और जेफ की तरफ देखा.

जेफ दरवाजेके बाहर गया और उसने दरवाजा खिंचकर बंद किया.

'' सर देखिए अब '' वह बाहरसे जोरसे चिल्लाया.

डिटेक्टीवने देखा की दरवाजेकी अंदरकी कुंडी धीरे धीरे खिसककर बंद होगई. सॅम भौंचक्कासा देखता ही रह गया.

'' सर आपने देखा क्या ?'' उधरसे जेफका आवाज आया.

फिर धीरे धीरे दरवाजेकी कुंडी दुसरी तरफ खिसकने लगी और थोडीही देरमें कुंडी खुल गई.

सॅमको बहुत आश्चर्य हो रहा था.

जेफ दरवाजा खोलकर अंदर आया, उसके हाथमें पिछेकी ओर कुछतो छिपाया हूवा था.

'' तुमने यह कैसे किया ? '' सॅमने आश्चर्ययुक्त उत्सुकतासे पुछा.

जेफने एक बडासा मॅग्नेट अपने पिछे छूपाया था वह निकालकर सॅमके सामने टेबलपर रख दिया.

'' यह सब करामात इस चूंबककी है क्योंकी वह दरवाजेकी कुंडी लोहेकी बनी हूई है...'' जेफने कहा.

'' जेफ फॉर यूवर काइंड इन्फॉर्मेशन... घटनास्थलपर मिली सब दरवाजेकी कुंडीया ऍल्यूमिनियम की थी. '' सॅमने उसे बिचमें टोकते हूए कहा.

'' ओह... ऍल्यूमिनीयमकी थी.'' फिर और कोई आयडीया दिमागमें आयेजैसे उसने कहा, '' कोई बात नही... उसका हलभी है मेरे पास ... ''

सॅमने अविश्वाससे उसकी तरफ देखा.

जेफने अपने गलेमें पहना एक स्टोन्सका नेकलेस निकालकर उसका धागा तोड दिया, सब स्टोन्स एक हाथमें लेकर उसमेंसे पिरोया हूवा नायलॉनका धागा दुसरे हाथसे खिंच लिया. उसने हाथमें जमा हूए सारे स्टोन्स जेबमें रख दिए. अब उसके दुसरे हाथमें वह नॉयलॉनका धागा था.

डिटेक्टीव सॅम असंमजसकी स्थीतीमें उसकी तरफ वह क्या कर रहा है यह देखने लगा.

'' अब देखीए यह दूसरा आयडीया .. आप सिर्फ मेरे साथ कमरेके बाहर आईए'' जेफने कहा.

सॅम उसके पिछे पिछे जाने लगा.

जेफ दरवाजेके पास गया. दरवाजेके कुंडीमें उसने वह नॉयलॉनका धागा अटकाया. धागेके दोनो सिरे एक हाथमें पकडकर उसने सॅमसे कहा, '' अब आप दरवाजेसे बाहर जाइए ''

सॅम दरवाजेके बाहर गया. जेफभी अब धागेके दोनो सिरे एक हाथमें पकडकर दरवाजेसे बाहर आगया. और उसने दरवाजा खिंच लिया.

दरवाजा बंद था लेकिन वह धागा जो जेफके हाथमें था दरवाजेके दरारसे अबभी अंदर की कुंडीको अटकाया हूवा था. जेफने धीरे धीरे उस धागेके दोनो सिरे खिंच लिए और फिर धागेका एक सिरा हाथसे छोडकर दुसरे सिरेके सहारे धागा खिंच लिया. पुरा धागा अब जेफके हाथमें था.

'' अब दरवाजा खोलकर देखीए '' जेफने सॅमसे कहा.

सॅमने दरवाजा धकेलकर देखा और आश्चर्यकी बात दरवाजा अंदरसे बंद था.

सॅम भौंचक्कासा जेफकी तरफ देखने लगा.

'' अब मुझे पुरा विश्वास होने लगा है ....'' सॅमने कहा.

'' किस बातका?'' जेफने पुछा.

'' की इस नौकरीके पहले तूम कौनसे धंधे करते होंगे...'' सॅमने मजाकमें कहा.

दोनो एकदुसरेकी तरफ देख मुस्कुराए.

'' लेकिन एक बता'' सॅमने कहा.

जेफने प्रश्नार्थक मुद्रामें सॅमकी तरफ देखा.

'' की अगर दरवाजेको अंदरसे अगर ताला लगा हो तो ?'' सॅमने पुछा.

'' नही ... उस हालमें ... फिर एकही संभावना है'' जेफने कहा.

'' कौनसी?''

'' की वह दरवाजा खोलनेके लिए किसी अमानवी शक्तीकाही होना जरुरी है '' जेफने कहा.
पोलिस स्टेशनके कॉन्फरंन्स रुममें मिटींग चल रही थी. सामने दिवारपर टंगे हूए सफेद स्क्रिनपर प्रोजेक्टरसे एक लेआऊट डायग्राम प्रोजेक्ट किया था. उस डायग्राममें दो मकानके लेआऊट एक के पास एक ऐसे निकाले हूए दिख रहे थे. लाल लेजर पॉईंटर का इस्तेमाल कर डिटक्टीव सॅम सामने बैठे लोगोंको अपने प्लानकी जानकारी दे रहा था....


'' मि. क्रिस्तोफर ऍन्डरसन और मि. रोनॉल्ड पार्कर ...'' सॅमने शुरवात की. सामने बाकी पुलिसके लोगोंके साथ क्रिस्तोफर और रोनॉल्ड बैठे हूए थे. वे लोग सॅम जो कुछ जानकारी दे रहा था वह ध्यान देकर सुन रहे थे.

'' .. आपके घरमें इस जगह हम कॅमेरे बिठाने वाले है. बेडरुममें तिन और घरमें दुसरे जगह तिन ऐसे कुल मिलाकर छे कॅमेरे दोनो घरमें बिठाए जाएंगे. वह कॅमेरे सर्किट टिव्हीको जोड दिए जाएंगे जहां हमारी टीम घरके सारी हरकतोंपर लगातार नजर रखी हूई होगी.

'' आपको लगता है इससे कुछ होगा ?'' क्रिस्तोफर रोनॉल्डके कानमें व्यंगतापुर्वक फुसफुसाया.

रोनॉल्डने क्रिस्तोफरकी तरफ देखा और कुछ प्रतिक्रिया व्यक्त नही की और फिर सॅमसे पुछा, '' अगर खुनी कॅमेरेंसे दूर रहा तो ?''

'' जन्टलमन हम घरमें मुव्हीग कॅमेरे लगाने वाले है .. जिसकी वजहसे आपका पुरा घर हमारी टीमके निगरानीके निचे रहने वाला है. ... और हां ... मै आपको विश्वास दिलाता हूं की यह सबसे कारगर और इफेक्टीव्ह उपाय हम खुनीको पकडनेके लिए इस्तेमाल कर रहे है ... कातिलने अगर अंदर घुसनेकी कोशीश की तो वह किसीभी हालतमें हमसे बच नही पाएगा... हमारे टेक्टीकल टिमने रात दिन काफी मशक्कत कर यह ट्रॅप तैयार किया है ... ''

'' अच्छा वह सब ठिक है ... और अगर इतना करनेके बाद अगर कातिल आपके हाथोंमे आता है तो आप उसके साथ क्या करने वाले हो? '' क्रिस्तोफरने पुछा.

'' जाहिर है हम उसे कोर्टके सामने पेश करेंगे ...और कानुनके हिसाबसे जोभी शिक्षा उसे ठिक लगे वह कोर्ट तय करेगा '' सॅमने कहा.

'' और अगर वह छूटकर भाग गया तो ?'' क्रिस्तोफरने आगे पुछा.

"" जैसे नॅन्सीके कातिल उसका खुन कर भाग गए वैसे ' एक पुलिसने व्यंगपुर्वक कहा.

क्रिस्तोफर और रोनॉल्डने उसकी तरफ गुस्सेसे देखा.

'' तुम्हे क्या हम खुनी लगते है ? '' रोनॉल्डने उस पुलिसको गुस्सेसे प्रतिप्रश्न किया.

'' याद रखो अबतक हमें कोर्ट गुनाहगार साबित नही कर पाया है '' क्रिस्तोफर गुस्सेसे चिढकर बोला.

'' मि. रोनॉल्ड पार्कर, मि. क्रिस्तोफर ऍन्डरसन ... इझी ... इझी ... मुझे लगता है हम असली मुद्देसे भटकते जा रहे है ... फिलहाल असली मुद्दा है की आप लोगोंको संरंक्षण कैसे दिया जाए ... आप लोग नॅन्सीके खुनके लिए जिम्मेदार हो या नही यह बादका मुद्दा हूवा ..'' सॅम ने उन्हे शांत करनेके उद्देशसे कहा.

'' आप लोगभी पहले हमारे संरक्षण के बारेमें सोचो.... बाकी बाते बादमें देखी जायेगी '' क्रिस्तोफर अधिकार वाणीसे , खांसकर उस पुलिस अधिकारीके तरफ देखकर बोला, जिसने उसे छेडा था. उस पुलिस अधिकारीको इन दो लोगोंके संरक्षणके लिए तैनात टीममे शामील किया था यह बात कुछ खल नही रही थी. सॅमनेभी उस पुलिस अधिकारीको शांत रहनेका इशारा किया. वह अधिकारी गुस्सेसे उठकर वहांसे चला गया. उसके जानेसे मौहोल थोडा ठंडा हो गया और सॅम फिरसे अपनी योजनाके बारेंमे सब लोगोंको विस्तृत जानकारी देने लगा.

क्रिस्तोफर और रोनॉल्ड पुलिस उनका संरक्षण कर पाएंगे की नही इसके बारेमें अभीभी संदिग्ध थे. लेकिन उन्हे उनके संरक्षणकी जिम्मेदारी उनपर सौपनेके अलावा दुसरा कुछ चाराभी तो नही था.


क्रमश:...





Comments

Popular posts from this blog

Rule Change: क्रेडिट कार्ड, LPG दाम से UPI तक... आज से बदल गए ये 7 बड़े नियम, हर जेब पर होगा असर!

भूल से भी ना करवाएं कार में ये 5 मॉडिफिकेशन्स, गाड़ी होगी सीज और भरना पड़ेगा हजारों का चालान