अद्भुत भाग-16
अद्भुत भाग-16
क्रिस्तोफर
और उसके तिन दोस्त अबभी पागलोंकी
तरह नॅन्सी और जॉनको ढूंढ रहे
थे.
आखिर
ढूंढ ढूंढकर थकनेके बाद फिरसे
जिस चौराहेसे उन्होने उन्हे
ढूंढनेकी शुरवात की थी उस
चौराहेपर क्रिस्तोफर और
स्टिव्हन वापस आ गए.
उनके
पिछे पिछे बडी बडी सांसे लेते
हूए सांसे फुला हूवा रोनॉल्ड
आगया.
'' मिल
गई ?
'' स्टीव्हनने
पुछा.
रोनॉल्डने
सिर्फ ना मे सर हिलाया.
'' सालोंको
क्या आसमान खा गया या पाताल
निगल गया?''
क्रिस्तोफर
चिढकर बोला.
इतनेमें
उन्हे दुरसे पॉल उनकी ओर आता
दिखाई दिया.
उन्होने
बडी आसकी साथ उसकी तरफ देखा.
लेकिन
उसने दुरसेही अपना अंगुठा
निचे कर वे नही मिलनेका इशारा
किया.
'' सालों
क्या बारा बजा हूवा मुंह लेकर
आये हो...
जावो
उसे ढूंढो...
और
जबतक वह मिलती नही तबतक वपस
मत आवो...
'' क्रिस्तोफर
गरज उठा.
उतनेमें
क्रिस्तोफरके फोनकी रिंग
बजी.
किस्तोफरने
फोन उठाया और,
'' हॅलो
''
वह
नाराजगीसेही फोनमें बोला.
'' हे...
मै
ऍंथोनी बोल रहा हूं ...
'' उधरसे
नॅन्सी और जॉनका क्लासमेट
ऍंथोनी बोल रहा था.
'' हां
बोलो ऍंथोनी''
क्रिस्तोफर
सपाट स्वरमें बोला.
उसके
स्वरमें उसका फोन आनेकी खुशीतो
झलकती नही दिखाई दे रही थी.
'' एक
खुशीकी बात है ...
मैने
तुम्हारे लिए एक ट्रीट अरेंज
की है ''
उधरसे
ऍंथोनी बोला.
'' देखो
ऍंथोनी ...
अभी
हमारा मुड कुछ ठिक नही है ...
और
तुम्हारी ट्रीट अटेंड करने
इतनातो हैही नही.''
क्रिस्तोफरने
कहा.
'' अरे
फिर तो यह ट्रीट तुम्हारा मुड
जरुर ठिक करेगी ...
पहले
सुन तो लो...
एक
नया पंछी अपने शहरमें आया हूवा
है ...
फिलहाल
मैने उसे खास तुम्हारे लिए
एक महफुस जगह भेजा है...
'' ऍंथोनीका
उधरसे उत्साहसे भरा स्वर आया.
'' पंछी
?...
इस
शहरमें नया ...
एक
मिनट ...
एक
मिनट...
क्या
वह उसके बॉयफ्रेंडके साथ है
?''
क्रिस्तोफरने
पुछा.
'' हां
''
उधरसे
ऍंथोनीने कहा.
'' उसके
गालपर हसनेके बाद डिंपल दिखने
लगता है .?''
क्रिस्तोफरने
विचारले.
'' हां
''
उधरसे
ऍंथोनीने कहा.
'' उसके
दाएं हाथपर शेरका टॅटूभी है
...
बराबर''
क्रिस्तोफरका
चेहरा खुशीसे खिलने लगा.
'' हां
..
लेकिन
यह सब तुम्हे कैसे पता ?''
उधरसे
ऍंथोनीने आश्चर्यसे पुछा.
'' अरे
वह तो वही लडकी है ....
रोनॉल्ड,
पॉल,
स्टीव
और मै सुबहसे जिसके पिछे थे...
और
अभी थोडी देर पहले वह हमें
झांसा देकर यहां से गायब हो
गई है ...
लेकिन
लगता है साली हमारे नसीबमेंही
लिखी है ''
सबके
चेहरे एकदम खुशीसे चमकने लगे.
स्टीव्ह
और पॉलके चेहरेपर तो खुशी
समाये नही समा रही थी.
'' सच?''
उधरसे
ऍंथोनीभी आश्चर्यसे बोला.
'' यार
ऍंथोनी...
आज
तो तुमने मेरा दिल खुश कर दिया
है ...
इसे
कहते है सच्चा दोस्त ''
क्रिस्तोफरभी
खुशीके मारे उत्तेजीत होकर
बोल रहा था.
'' अरे
अभीतो हम उसे पता नही कहां
कहां ढूंढ रहे थे...
किधर
है वह ?...
सच
कहूं...
हम
लोग उसके बदले तुम्हे जो चाहिए
वह दे देगे ''
क्रिस्तोफरने
खुशीके मारे वादा किया.
'' देखो
...
फिर
मुकर ना जाना ''
ऍंथोनीने
अविश्वासभरे स्वरमें कहा.
'' अरे
नही ...
इट्स
जेन्टलमन्स प्रामीस''
क्रिस्तोफर
किसी राजाकी तरह खुश होकर
बोला.
'' दो
हजार डॉलर्स ...
हर
एकके पाससे ...
मंजूर?''
ऍंथोनीनेभी
वक्तके तकाजेका फायदा लेनेकी
ठान ली.
'' मंजूर''
क्रिस्तोफरने
बेफिक्र लहजेमें कहा.
क्रिस्तोफर,
रोनॉल्ड,
पॉल
और स्टीव्हन एक पुराने मकानमें,
एक
टेबल के इर्दगिर्द बैठे हूए
थे.
उनके
हाथमें आधे पिये हूए व्हिस्कीके
जाम थे.
चारोभी
अपने अपने विचारोंमे खोए हूए
व्हिस्की पी रहे थे.
उनमें
एक तणावपुर्ण सन्नाटा छाया
हूवा था.
. 
'' उसे
तुमने क्यों मारा ?''
रोनॉल्डने
सन्नाटा तोडते हूए क्रिस्तोफरको
सवाल किया.
वैसेतो
चारोंमेसे किसीकी क्रिस्तोफरको
इस तरहसे सवाल पुछनेकी हिम्मत
नही थी.
लेकिन
नौबतही वैसी आगई थी.
और
पीनेकी वजहसे उनमें उतनी
हिम्मत आगई थी.
'' ए
वेवकुफकी तरह बडबड मत कर...
मैने
उसे मारा नही ...
वह
उस हादसेमें मारी गई..''
क्रिस्तोफरने
बेफिक्र होकर कंधे उचकाते
हूए कहा.
'' हादसेमें
?''
भलेही
क्रिस्तोफर इस बारेंमे बेफिक्र
है ऐसा जता रहा था फिरभी वह
अंदरसे बेचैन था.
अपनी
बेचैनी छूपानेके लिए उसने
व्हिस्कीका एक बडा घूंट लिया,
'' देखो
...
वह
कुछ जादाही चिल्ला रही थी
इसलिए मैने उसका मुंह दबाकर
बंद किया...
और
मुझे पताही नही चला की उसमें
उसका नाकभी दबकर बंद होगया
करके...''
'' फिर
अब क्या किया जाएं ?''
स्टिव्हनने
पुछा.
उन
चारोंमे स्टिव्हन और पॉल सबसे
जादा डरे हूए दिख रहे थे.
'' और
अगर पुलिसने हमें पकड लिया
तो ?''
पॉलने
अपनी चिंता व्यक्त की.
'' देखो
कुछभी हूवा नही है ऐसा व्यवहार
करो...
किसीने
कुछ पुछाभी तो ध्यान रहे की
हम कल रातसे यहां ताश खेल रहे
है...
फिरभी
अगर कोई गडबड हूई तो हम उसमेंसेभी
कुछ रास्ता निकालेंगे...
और
यह मत समझो की यह मेरी पहली
बारी है ...की
मैने किसीको मारा है ''
क्रिस्तोफर
झुटमुठका ढांढस बंधानेकी
चेष्टा करते हूए बोला.
'' लेकिन
वह तुमने मारा था ...
और
तब तुम्हे उन्हे मारनाही था
''
रोनॉल्डने
कहा.
'' उससे
क्या फर्क पडता है ...
मारना
और हादसेमें मरना ...
मरना
मरना होता है ...
'' क्रिस्तोफरने
कहा.
उतनेमें
दरवाजेपर किसीकी आहट सुनाई
दी और किसीने दरवाजेपर हलकेसे
नॉक किया.
कमरेके
सब लोगोंका बोलना और पिना बंद
होकर वे एकदम स्तब्ध होगए.
उन्होने
एकदुसरेकी तरफ देखा.
कौन
होगा ?...
पुलिसतो
नही होंगे ?...
कमरेमें
एकदम सन्नाटा छा गया.
क्रिस्तोफरने
स्टीव्हनको कौन है यह देखनेके
लिए इशारा किया.
स्टीव्हन
धीरेसे चलनेका आवाज ना हो इसका
खयाल रखते हूए दरवाजेके पास
गया.
बाहर
कौन होगा इसका अंदाजा लिया
और धीरेसे दरवाजा खोलकर तिरछा
करते हूए उसमेंसे बाहर झांकने
लगा.
सामने
ऍंथोनी था.
स्टिव्हनने
उसे अंदर आनेकेलिए इशारा कर
अंदर लिया.
जैसेही
ऍंथोनी अंदर आया उसने फिरसे
दरवाजा बंद कर लिया.
रोनॉल्डने
और एक व्हिस्कीका जाम भरते
हूए कहा,
'' अरे..
आवो...
बैठो
...जॉइन
अवर कंपनी''
ऍंथोनी
रोनॉल्डने ऑफर किया हूवा
व्हिस्कीका जाम लेते हूए उनके
साथ उनके सामने बैठ गया.
'' चिअर्स''
रोनॉल्डने
उसका जाम ऍंन्थोनीके जामसे
टकराते हूए कहा.
'' चिअर्स'',
ऍंन्थोनीने
वह जाम अपने मुंहको लगाया और
वहभी उनके कंपनीमें शामील
होगया.
क्रिस्तोफर,
रोनॉल्ड,
पॉल,
स्टिव्हन
और ऍंथोनी टेबलके इर्दगिर्द
बैठकर व्हिस्कीके जामपर जाम
खाली कर रहे थे.
क्रिस्तोफर
और उसके तिन दोस्त पिकर टून
होगए थे.
ऍंथोनी
अपनी हदमें रहकरही पी रहा था.
'' फिर
ऍंथोनी ...
इतनी
रात गए इधर किधर घुम रहे हो?..
'' स्टिव्हनने
ऍंथोनीके पिठपर हलकेसे मारते
हूए पुछा.
उसे
अच्छी खासी चढ गई थी ऐसा लग
रहा था.
'' सच
कहूं तो मै तुम्हारे यहा उस
ट्रीटके बारेमें बात करनेके
लिए आया था.
'' ऍंथोनीने
मौके का फायदा उठाते हूए असली
बातपर आते हूए कहा.
'' कौनसी
ट्रीट?''
पॉलने
पुछा.
एकतो
उसके खयालमें नही आया था या
वह वैसा जतानेकी कोशीश कर रहा
था.
'' अबे
पगले...
वह
उस लडकीके बारेमें बोल रहा
है ''
ऍंथोनी
बात स्पष्ट करनेके पहलेही
रोनॉल्ड बिचमें बोला.
'' बाय
द वे...
तुम्हे
ट्रीटका मजा आया की नही ''
ऍंथोनीने
पुछा.
सबलोग
एकदम स्तब्ध,
शांत
और सिरीयस होगए.
ऍंथोनी
संभ्रममें उनके चेहरेकी तरफ
देखने लगा.
'' देखो
...
तुम्हारी
ट्रीट शुरु शुरुमें अच्छी
लगी ...
लेकिन
आखिरमें...
'' 
'' वह
होता हैना की कभी कभी सुप शुरु
शुरुमें अच्छा लगता है लेकिन
आखिरमें तलेमें बैठे नमककी
वजहसे उसका मजा किरकिरा हो
जाता है....''
रोनॉल्ड
क्रिस्तोफरका वाक्य पुरा
होनेके पहलेही बोला.
'' तुम
लोग क्या बोल रहे हो यह मुझेतो
कुछ समझमें नही आ रहा है..
'' ऍंथोनी
उसके चेहरेकी तरफ संभ्रमभरी
दशामें देखते हूए बोला.
स्टिव्हनने
क्रिस्तोफरकी तरफ देखते हूए
पुछा,
'' क्या
इसको बोला जाये?''
'' अरे
क्यो नही ...
उसे
मालूम कर लेने का हक है ...
आखिर
उस कार्यमें वह अपना बराबरका
हिसेदार था...
.'' क्रिस्तोफरने
कहा.
'' कार्य
?
... कैसा
कार्य ?''
ऍंथोनीने
बेचैन होकर पुछा.
.
'' खुन''
रोनॉल्डने
ठंडे लहजेमें कहा.
'' ए
उसे खुन मत बोल ....
वह
एक ऍक्सीडेंट था.''
पॉलने
बिचमें टोका.
ऍंथोनीका
चेहरा डरके मारे फिका पड चूका
था.
'' कही
तुम लोगोंने उस लडकीका खुन
तो नही किया ?''
ऍंथोनी
किसी तरहसे हिम्मत जुटाकर
बोला.
'' तुम
नही ...
हम
...
हम
सब लोगोंने ''
क्रिस्तोफरने
उसके वाक्यको सुधारा.
'' एक
मिनट ...
एक
मिनट...
तुम
लोगोने अगर उस लडकीको मारा
होगा...
तो
यहां कहा मेरा संबंध आता है
''
ऍंथोनीने
अपना बचाव करते हूए कहा.
'' देखो
..
अगर
पुलिसने हमें पकड लिया...
तो
वह हमें पुछेंगे...
की
लडकीका अता पता तुम्हे किसने
दिया...?..''
रोनॉल्डने
कहा.
''... तो
हमने भलेही ना बतानेका ठान
लिया फिरभी हमें बतानाही
पडेगा...
'' पॉलने
अधूरा वाक्य पुरा किया.
'' ... की
हमें हमारे जिगरी दोस्त ऍंथोनीने
मदत की ''
पॉल
शराबके नशेमें बडबडाया.
'' देखो
..
तुम
लोग बिना वजह मुझे इसमें लपेट
रहे हो..
'' ऍंथोनी
अब अपना बचाव करने लगा था.
"' लेकिन
दोस्तो ...
एक
बडी अजिब चिज होनेवाली है ''
क्रिस्तोफरने
मंद मंद मुस्कुराते हूए कहा.
'' कौनसी
?''
रोनॉल्डने
पुछा.
'' की
पुलिसने हमें पकडा और बादमें
हमें फांसी होगई ..''
क्रिस्तोफरने
बिचमें रुककर अपने दोस्तोंकी
तरफ देखा.
वे
एकदम सिरीयस हो गए थे.
'' अबे
...
सालो...
मेरा
मतलब है अगर हमें फांसी होगई
...''
क्रिस्तोफरने
स्टिव्हनकी पिठ हलकेसे थपथपाते
हूए कहा.
पॉल
शराबका ग्लास सरपर रखकर अजीब
तरहसे नाचते हूए बोला,
'' हां
...
हां
अगर हमें फांसी होगई तो...''
ऍंन्थोनीको
छोडकर सारे लोग उसके साथ हंसने
लगे.
फिरसे
कमरेका वातावरण पहले जैसा
होगया.
''हां
तो अगर हमें फांसी होगई ...
तो
हमें उसके बारेंमे कुछ खांस
बुरा नही लगेगा...
क्योंकी
आखिर हमने मिठाई खाई है ...
लेकिन
उस बेचारे ऍंथोनीको मिठाई
हलकीसी चखनेकोभी नही मिली
...
उसे
मुफ्तमेंही फांसीपर लटकना
होगा.
'' क्रिस्तोफरने
कहा.
कमरेंमे
सब लोग,
सिर्फ
एक ऍंन्थोनीको छोड,
जोर
जोरसे हंसने लगे.
'' सच
कहूं तो मै यहां तुम्हारे हर
एकके पाससे दो-दो
हजार डॉलर्स लेनेके लिए आया
था.
'' ऍंथोनीने
कहा.
'' दो-दो
हजार डॉलर्स ?
... मेरे
दोस्त अब यह सब भूल जा ...
'' रोनॉल्डने
कहा.
ऍंथोनी
उसकी तरफ गुस्सेसे देखने लगा.
'' देख
अगर सबकुछ ठिक हूवा होता तो
हम तुम्हे कभी ना नही कहते...
बल्की
हमारी खुशीसे तुम्हे पैसे
देते...
लेकिन
अब परिस्थीती बहुत अलग है...
वह
लडकीकी मौत होगई ..''
रोनॉल्ड
उसे समझाबुझानेके स्वरमें
बोला.
'' .. मतलब
ऍक्सीडेंटली ..''
स्टिव्हनने
बिचमेंही जोडा.
'' तो
अब वह सब ठिकाने लगानेके लिए
पैसा लगेगा.
...'' रोनॉल्डने
कहा.
'' सच
कहूं तो ...
हमही
तुम्हारेपास इस सबका निपटारा
करनेके लिए पैसे मांगने वाले
थे...''
पॉलने
कहा.
फिर
सब लोग,
ऍंथोनीको
छोडकर,
जोर
जोरसे हंसने लगे.
पहलेही
उन्हे चढ गई थी और अब वे उसकी
मजाक उडा रहे थे.
ऍंथोनीके
जबडे कस गए.
गुस्सेसे
वह उठ खडा हूवा और पैर पटकते
हूए वहांसे चलते बना.
दरवाजेसे
बाहर निकलनेके बाद उसने गुस्सेसे
दरवाजा जोरसे पटक दिया.
क्रमश:...
 
 
 
Comments
Post a Comment