नोएडा मेट्रो के लिए गुड न्यूज, 3 हजार करोड़ की लागत से बॉटेनिकल गार्डन से ग्रेटर नोएडा के बीच बनेंगे 11 स्टेशन
नोएडा मेट्रो को बॉटेनिकल गार्डन से ग्रेटर नोएडा के बीच बनाने की योजना है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के गुड न्यूज सामने आई है। प्रदेश सरकार ने नोएडा मेट्रो को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने का प्लान तैयार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जल्दी ही इस परियोजना का टोपोग्राफी सर्वेक्षण शुरू करने जा रहा है। इस सर्वे के दौरान जमीन की ऊंचाई और गहराई के बारे में पता चलेगा। तत्पश्चात परियोजना का ड्राइंग डिजाइन तैयार किया जाएगा।
नोएडा में ऐसे तो दिल्ली मेट्रो और नोएडा मेट्रो दोनों ही चलती है। यहां के लोग दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन से यात्रा करते हैं। ऐसे में नोएडा मेट्रो को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए पिछले लंबे समय से मांग चल रही थी। इसको लेकर रेल कॉरपोरेशन काफी दिनों से विचार कर रही थी।
सेक्टर 142 होगा आखिरी मेट्रो स्टेशन
नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन कुल 29.7 किलोमीटर लंबी है। इस दौरान कुल 21 स्टेशन बनाए गए हैं। जिसको आगे बढ़ाते हुए इसमें 17.435 किलोमीटर और विस्तार किया जाएगा। जिस दौरान कुल 11 नए स्टेशन बनाने की भी योजना है। इन नए स्टेशनों में बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर 44, नोएडा प्रशासनिक भवन, सेक्टर 97, सेक्टर 105, सेक्टर 108, सेक्टर 93, पंचशील बालक इंटर कॉलेज समेत कुल 11 स्टेशन बनेंगे। इस नए प्लान में सेक्टर 142 सबसे आखिरी स्टेशन बनाया जाएगा। इसको ग्रेटर नोएडा तक विस्तार किया जाएगा।
नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ेगा ये हाईवे, NCR समेत पश्चिम यूपी के कई जिलों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
लिंक लाइन के लिए बॉटेनिकल गार्डन को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और मैजेंटा लाइन नोएडा से जोड़ा जाएगा। अभी दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन है नोएडा सेक्टर 62 तक जाती है। वहीं मैजेंटा लाइन बॉटेनिकल गार्डन से लेकर जनकपुरी वेस्ट तक जाती है। नोएडा की नई लाइन के लिए डीएमआरसी से अलग लाइन बिछाई जाएगी। अभी ब्लू लाइन सेक्टर 52 से एक्वा लाइन के सेक्टर 51 से जोड़ा जाता है। ये एक्वा लाइन सेक्टर 51 से लेकर ग्रेटर नोएडा डिपो तक जाती है।
स्टेशनों पर पार्किंग की भी मिलेगी सुविधा
इस नए प्रोजेक्ट के लिए करीब 2254 करोड़ की खर्च आने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं इसके बन जाने से 1.25 लाख लोग इससे सफर कर सकेंगे। इसके साथ इस इसको लेकर बनाए जाने वाले सभी 11 स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार अगले 6 महीने के अंदर इस प्रोजेक्ट को लेकर काम शुरू हो सकता
https://www.jansatta.com/utility-news/noida-metro-good-news-11-new-stations-will-be-built-between-botanical-garden-to-greater-noida/3807164/lite/
Comments
Post a Comment