Hackers के टारगेट पर 28 Apps! फटाफट अपने स्मार्टफोन से करें Delete, मचा रखा है कोहराम

 

        एक नया और खतरनाक मैलवेयर SparkCat बहुत तेजी से फैल रहा है और दुनिया भर में हजारों डिवाइसेज को संक्रमित कर चुका है. अगर आपने अनजाने में किसी इंफेक्टिड ऐप को डाउनलोड कर लिया है, तो आपका फाइनेंशियल और पर्सनल डेटा खतरे में पड़ सकता है

        अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं, चाहे वह Android हो या iPhone, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. एक नया और खतरनाक मैलवेयर SparkCat बहुत तेजी से फैल रहा है और दुनिया भर में हजारों डिवाइसेज को संक्रमित कर चुका है. आम वायरस की तुलना में, SparkCat अधिक खतरनाक है क्योंकि यह क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट रिकवरी फ्रेज सहित संवेदनशील डेटा चुराने में सक्षम है.

क्या है SparkCat मैलवेयर?

रिसर्च कंपनी Kaspersky की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, SparkCat एक मैलिशियस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) है, जो Google Play Store और Apple App Store पर मौजूद कई ऐप्स में पाया गया है. यह मैलवेयर यूजर्स के फोन में स्टोर्ड इमेज को स्कैन करके उनकी निजी जानकारी चुरा सकता है. अगर आपने अनजाने में किसी इंफेक्टिड ऐप को डाउनलोड कर लिया है, तो आपका फाइनेंशियल और पर्सनल डेटा खतरे में पड़ सकता है.

कौन-कौन से ऐप्स SparkCat से इंफेक्टिड हैं?

अब तक 18 एंड्रॉइड ऐप्स और 10 iOS ऐप्स इस मैलवेयर से संक्रमित पाए गए हैं.  इनमें से एक ChatAi नाम का ऐप भी है, जो SparkCat मैलवेयर से प्रभावित है. अगर आपके फोन में यह या कोई अन्य संदिग्ध ऐप मौजूद है, तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें और अपना डेटा सुरक्षित करें.

कैसे चोरी करता है SparkCat आपका डेटा?

1. फोन की फोटो स्कैन करता है – SparkCat आपके फोन में मौजूद इमेजेस को स्कैन करता है, खासकर क्रिप्टो वॉलेट रिकवरी फ्रेज़ से जुड़ी जानकारी निकालने के लिए.

2. OCR तकनीक का इस्तेमाल करता है – यह Google ML Kit OCR का उपयोग करके इमेज से टेक्स्ट पढ़ लेता है और संवेदनशील जानकारी चुरा सकता है.

3. अलग-अलग भाषाएं पहचान सकता है – यह मैलवेयर अंग्रेज़ी, हिंदी, चीनी, जापानी, फ्रेंच, इटालियन सहित कई भाषाओं के कीवर्ड पहचानने में सक्षम है, जिससे यह बेहद खतरनाक बन जाता है.

कैसे बचाएं अपना स्मार्टफोन SparkCat से?

1. अनजान ऐप्स डाउनलोड करने से बचें – हमेशा विश्वसनीय सोर्स और अच्छे रिव्यू वाले ऐप्स ही डाउनलोड करें.

2. ऐप परमिशन चेक करें – यदि कोई ऐप बिना जरूरत के स्टोरेज या कैमरा एक्सेस मांग रहा है, तो उसे इंस्टॉल न करें.

3. सॉफ़्टवेयर अपडेट करते रहें – समय-समय पर फोन और ऐप्स को अपडेट करते रहें, ताकि सिक्योरिटी खामियां दूर हो सकें.

4. रिलाएबल एंटीवायरस का इस्तेमाल करें – एक अच्छे सिक्योरिटी ऐप का उपयोग करें, जो मैलवेयर को पहचानकर ब्लॉक कर सके.

5. क्रिप्टो वॉलेट रिकवरी फ्रेज़ को स्क्रीनशॉट में न रखें – इसे सुरक्षित जगह लिखकर स्टोर करें बजाय फोन में इमेज के रूप में रखने के.

https://zeenews.india.com/hindi/technology/sparkcat-virus-found-in-28-apps-poses-a-serious-risk-to-personal-and-financial-data/2635180/amp


Comments

Popular posts from this blog

Rule Change: क्रेडिट कार्ड, LPG दाम से UPI तक... आज से बदल गए ये 7 बड़े नियम, हर जेब पर होगा असर!

भूल से भी ना करवाएं कार में ये 5 मॉडिफिकेशन्स, गाड़ी होगी सीज और भरना पड़ेगा हजारों का चालान