बजट में हुआ ज्वेलरी पर बड़ा फैसला- जो 2 फरवरी की सुबह से ही हो जाएगा लागू

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 के तहत एक बड़ा ऐलान किया है. बजट 2025 में उन्होंने ऐलान किया कि ज्वेलरी और प्लैटिनम फाइंडिंग्स पर कस्टम ड्यूटी में सरकार कटौती करने जा रही है और यह बदलाव 2 फरवरी 2025 से प्रभावी होगा. सरकार के इस फैसले का मकसद ज्वेलरी इंडस्ट्री को बढ़ावा देना और देश के रत्न एवं आभूषण बाजार को मजबूत करना है. सीएनबीसी आवाज़ पर कारोबारियों ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस बदलाव से घरेलू बाजार में लक्जरी ज्वेलरी की मांग बढ़ेगी.

2 फरवरी से लागू होगा फैसला-इस फैसले से गहनों की मांग में इजाफा हो सकता है. कीमतों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिससे ज्वेलरी अधिक किफायती होगी. लक्जरी और इनोवेटिव डिजाइन पर ज्यादा फोकस किया जाएगा. सरकार के इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि भारत का रत्न और आभूषण उद्योग और अधिक विकसित होगा और यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी मजबूती को बनाए रखेगा.

कस्टम ड्यूटी में हुए प्रमुख बदलाव- ज्वेलरी और इसके पार्ट्स (HSN Code 7113): पहले इन पर 25% कस्टम ड्यूटी लगती थी, जिसे अब 20% कर दिया गया है. इससे गहने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अधिक सुलभ और किफायती होंगे, जिससे लक्जरी बाजार में मांग बढ़ने की संभावना है.

प्लैटिनम : पहले इन पर 25% कस्टम ड्यूटी थी, जिसे घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है. यह कदम रत्न और आभूषण उद्योग के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. इससे हाई-एंड डिजाइन में प्लैटिनम के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा.

ज्वेलरी इंडस्ट्री को कैसे मिलेगा फायदा- भारत दुनिया में सबसे ज्यादा आभूषण खरीदने वाले देशों में से एक है. ऐसे में सरकार द्वारा कस्टम ड्यूटी में की गई कटौती उपभोक्ताओं और ज्वेलरी उद्योग के लिए एक राहत भरा फैसला है.

प्लैटिनम फाइंडिंग्स पर कस्टम ड्यूटी में भारी कटौती को भी एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है. प्लैटिनम (Platinum) एक बहुत ही कीमती धातु है, जिसे प्रीमियम ज्वेलरी (Premium Jewellery) के लिए पसंद किया जाता है. अब प्लैटिनम के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उत्पादन और खपत दोनों में इजाफा हो सकता है.

इस बदलाव के बाद गहनों की कीमत कम हो सकती है, जिससे आम लोग भी अधिक गहने खरीद पाएंगे. खासतौर पर लक्जरी और प्रीमियम ज्वेलरी अधिक सुलभ हो जाएगी.डिजाइनरों और बनाने वालों को अधिक इनोवेटिव और हाई-एंड डिजाइन बनाने का मौका मिलेगा. प्लैटिनम फाइंडिंग्स पर कम टैक्स से प्लैटिनम ज्वेलरी के नए और अनोखे डिजाइनों की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी.

https://hindi.cnbctv18.com/photos/business/jewellery-prices-to-drop-from-2-february-2025-know-big-announcement-in-budget-2025-131716.htm/amp

Comments

Popular posts from this blog

Rule Change: क्रेडिट कार्ड, LPG दाम से UPI तक... आज से बदल गए ये 7 बड़े नियम, हर जेब पर होगा असर!

भूल से भी ना करवाएं कार में ये 5 मॉडिफिकेशन्स, गाड़ी होगी सीज और भरना पड़ेगा हजारों का चालान