Amazon 5G Revolution Sale: सैमसंग गैलेक्सी S23 अलट्रा से लेकर Lava Blaze तक, 5G फोन्स पर मिल रही है जबरदस्त छूट
Amazon 5G Revolution Sale: देश में 5G सर्विस अहम रोल निभा रही है. अच्छी कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन्स अपग्रेड हो रहे हैं. अगर आप 5G में अपग्रेड होना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. आप अमेजन की 5G रेवोलूशन LIVE सेल का फायदा उठा सकते हैं. क्योंकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्मार्टफोन्स पर 42% तक का डिस्काउंट दे रही है. लेकिन ये ऑफर केवल प्राइम कस्टमर्स के लिए है. जानकारी के अनुसार, प्राइम मेंबर्स 24 महीने की No Cost EMI जैसे फायदे ले सकता है. ये बेनिफिट ‘Advantage Just for Prime Store’ पर मिल रहा है. चेक करें 5G फोन्स, जिन पर है तगड़ी डील्स और ऑफर्स iQOO 11 5G iQOO 11 5G भारत का पहला Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर वाला फोन है. इसमें AMOLED डिस्प्ले, 1800 nits ब्राइटनेस और 120W फ्लैश चार्ज मिलता है. आप इस स्मार्टफोन को 49,999 रुपए में खरीद सकते हैं, जिसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं. इसके अलावा, कस्टमर्स 5000 तक का एक्सचेंज ऑफर पा सकते हैं और 9 महीने का No cost EMI ऑफर. Lava Blaze 5G लावा का ये 5G फोन सस्ते फोन में से एक हैं. इसमें 6.5-इंच की HD+ 90 Hz IPS डिस्प्ले, 50 MP AI ...