एंड्रॉइड फोन खोने या चोरी होने पर ऐसे डिलीट करें G-pay अकाउंट पैसे रहेंगे सुरक्षित

 इंटरनेट का यूज बढ़ने से कई काम अब स्मार्टफोन से ही हो जाता है. स्मार्टफोन का यूज अब आप किसी को अपने बैंक से पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी कर सकते हैं. ..लेकिन, फोन खोने की स्थिति में आपका GPay अकाउंट गलत हाथों में जा सकता है और नुकसान हो सकता है. 


 

हालांकि, पेमेंट बेस्ड टेक कंपनियां यूजर्स के लिए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी ब्लैंकेट ऑफर करती है. इससे वो ऐप के लिए पासकोड सेट कर सकते हैं. लोग सिक्योरिटी के लिए फोन में स्क्रीन लॉक का भी यूज करते हैं. लेकिन, हैकर्स इसे आसानी से बायपास कर देते हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर प्रोसेस बता रहे हैं जिससे आप रिमोटली भी अपने एंड्रॉयड फोन से GPay अकाउंट हटा सकते हैं. यहां सबसे पहलेअकाउंट की बात करते हैं. 

अगर आपका एंड्रॉयड फोन खो गया है तो आपको सबसे पहले अपने दूसरे फोन से 18004190157 नंबर डायल करना होगा.  इसके बाद आपको other issues के ऑप्शन को चूज करना होगा. इसके बाद आपकी कॉल कस्टमर केयर एजेंट से कनेक्ट हो जाएगी. वो आपको गूगल अकाउंट ब्लॉक करने में मदद करेंगे. इसके लिए आपको अपना रजिस्टर्ड गूगल अकाउंट और मोबाइल नंबर वेरिफाई करनापड़ेगा.

इसके अलावा आप अल्टरनेट मैथेड भी ट्राई कर सकते हैं. इससे आप अपने एंड्रॉयड अकाउंट से सभी डेटा रिमोटली इरेज कर सकते हैं. इसकेलिए आपको android.com/find को ब्राउजर में ओपन करना होगा. इसके बाद आपको अपने Google Account में साइन इन करना होगा. Google Find My Device में आपको Play Sound, Secure Device और Erase Device के ऑप्शन्स दिखेंगे. इसमें आपको Erase Device के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके Erase Device पर क्लिक कर दें. आपके फोन का सारा डेटा रिमोटली डिलीट हो जाएगा. 

 

aajtak.in नई दिल्ली,

   


Comments

Popular posts from this blog

Rule Change: क्रेडिट कार्ड, LPG दाम से UPI तक... आज से बदल गए ये 7 बड़े नियम, हर जेब पर होगा असर!